बेउर जेल बना रंगदारी का अड्डा 5 लाख रंगदारी की मांग, महंत से कहा पैसे दो नहीं तो हत्या कर देंगे

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK– अपराधियों को लेकर लगातार पटना पुलिस की नजर बेऊर जेल पर पड़ी हुई है आपको बता दें कि कुछ दिन पहले बेऊर जेल में छापेमारी हुई थी फिर से एक बार राजधानी पटना के बेउर जेल में रंगदारी मांगने का एक मामला सामने आया है जो कि फतुहा में स्थित कबीर मठ के महंत बृजेश मुनि से 5 लाख की रंगदारी मांगी गई है.

रंगदारी नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है पीड़ित ने शनिवार को फतवा थाने में नामजद लिखित शिकायत की है उनका कहना है कि वह शनिवार को दिन में अपने मत के छत पर बैठकर साधु-संतों के साथ बैठक कर रहे थे इसी बीच दोनों अपराधी आ धमके उन्होंने पिस्टल दिखाई और उन्हें धमकी देने लगे.

धमकी देने के बाद कुछ ही देर में अपराधियों ने मोबाइल निकाल ली और एक व्यक्ति से बात कराने लगे इसके बाद मोबाइल महंत को दे दिया और बात करने को कहा फोन से बात करने वाले ने खुद को फतवा इलाके का एक बड़ा अपराधी बताया उसने 5 लाख रुपया रंगदार ही दे दो नहीं तो जान से मार देंगे ऐसी धमकी फोन पर दिया गया वहीं फतवा के थानेदार मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी हुई है और आवेदन मिला है इस आधार पर छानबीन की जा रही.

पुलिस की मानें तो मठ के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच पड़ताल की जा रही है कैमरे में कैद फुटेज के जरिए पुलिस पहचान करेगी कि मठ में आने वाला दो अपराधी कौन थे इसके बाद उनकी गिरफ्तारी की जाएगी अभी फिलहाल फोन कॉल भी खंगाला जा रहा है वही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है.

Share This Article