NEWSPR डेस्क। खबर पटना से है। जहां बेऊर से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपित का नाम छोटू उर्फ चमरू है। रंदगारी मांगने के लिए तीन लोगों को कुख्यात ने हायर किया था। जिसमें से एक गिरफ्तार हुआ है। जानकारी के मुताबिक जेल में बंद कुख्यात अपराधी भवानी हर महीने बेऊर जेल से पटना के कदम कुआं में रहने वाले एक कारोबारी से हर महीने 25 से 30 हजार की रंगदारी की मांग हुई है।
इसका ऑडियो सामने आया है। जिसमें कुख्यात फोन पर कारोबारी से रंगदारी की मांग कर रहा। वहीं इस मामले में कारोबारी ने पटना पुलिस को सूचित किया। कारोबारी ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। सुशील कुमार नाम के कारोबारी ने इसे लेकर शिकायत दर्ज की है। कहा जा रहा कि जेल में बैठे-बैठे कुख्यात कई व्यवसायीयों से रंगादारी की मांग करता है। जिसमें कदमकुआं के रहने वाले सुशील कुमार भी शामिल हैं।
वहीं उन्होंने पुलिस को सूचित किया और सुरक्षा की गुहार लगाई है। बता दें कि कुख्यात भवानी हत्या के मामले में जेल में बंद है। वहीं उसने रंगदारी नहीं देने पर हत्या करने की भी धमकी दी है। जिससे कारोबारी और उनके घर में दहशत का माहौल है। पुलिस ने हालांकि इस मामले में एक को गिरफ्तार किया है।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…