सावधान! सीतामढ़ी में फिर भड़का गैंगवार? कुख्यात प्रॉपर्टी डीलर हत्या में चौंकाने वाले खुलासे

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। बिहार के सीतामढ़ी जिले में कुख्यात प्रॉपर्टी डीलर रामबाबू राय की हत्या ने एक बार फिर गैंगवार की आशंकाओं को हवा दे दी है। पुलिस हत्या के पीछे की असली वजह और हमलावरों की पहचान के लिए हर एंगल से जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक का आपराधिक जगत से पुराना नाता रहा है। एसपी अमित रंजन ने बताया कि रामबाबू राय का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। यह हत्या गैंगवार का नतीजा है या इसके पीछे कोई और वजह, इसकी जांच गहराई से की जा रही है।

मृतक रामबाबू राय का नाम वर्ष 2015 में स्वतंत्र पत्रकार अजय विद्रोही की हत्या में सामने आ चुका है। 29 सितंबर 2015 की रात शंकर टॉकीज सिनेमा हॉल के पास अजय विद्रोही की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तत्कालीन एसपी हरि प्रसाथ एस की जांच में यह खुलासा हुआ था कि मठ की जमीन विवाद में सुपारी देकर पत्रकार की हत्या कराई गई थी। इस मामले में रामबाबू राय समेत चार आरोपियों को हथियार और भारी मात्रा में कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस के अनुसार, रामबाबू राय हत्या, लूट और डकैती जैसे कई मामलों में जेल जा चुका था। उसका संबंध जिले के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रामजी राय गिरोह से भी रहा है। हत्या के कारणों की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस पुराने केस रिकॉर्ड खंगाल रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हाल ही में भीसा गांव के एक युवक की गोली लगने से हुई मौत का इस हत्याकांड से कोई संबंध है या नहीं। उस मामले में मृतक के परिजनों ने रामबाबू राय के भतीजे को आरोपी बनाया था, जो फिलहाल जेल में है। जांच के दौरान रामबाबू राय का नाम भी सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की थी, लेकिन वह फरार मिला था।

परिजनों का आरोप है कि गांव के ही एक युवक से रामबाबू राय का पुराना विवाद चल रहा था। दो साल पहले उसी युवक ने रामबाबू पर गोली चलाकर हत्या की कोशिश की थी, लेकिन वह बच गया था। परिजनों ने उसी युवक की भूमिका पर शक जताया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उस युवक का भी आपराधिक इतिहास रहा है और वह चर्चित मुखिया मुन्ना मिश्रा हत्याकांड और डुमरा के कैलाशपुरी में हर्ष हत्याकांड में शामिल रहा है।

हत्या के बाद फरार होते बदमाशों की तस्वीरें घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। फुटेज में सफेद रंग की बाइक पर तीन बदमाश दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से एक के हाथ में पिस्टल भी नजर आ रही है। पुलिस के मुताबिक, बदमाश घटना के बाद एनएच-22 की ओर भागे थे। डायल 112 की पुलिस ने पीछा किया, लेकिन बदमाश चकमा देकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल और पुराने आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर जांच तेज कर चुकी है। इस सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे सीतामढ़ी में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

Share This Article