दीपावली पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, अग्निशमन विभाग ने किया मॉक ड्रिल

Rajan Singh

NEWSPR DESK- भागलपुर दीपावली पर्व को लेकर अग्निशमन विभाग पूरी तरह से सतर्क और तैयार है इसी क्रम में शुक्रवार को अग्निशमन विभाग की ओर से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।


इस मॉक ड्रिल का नेतृत्व अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी नागेंद्र कुमार ने किया नागेंद्र कुमार ने बताया कि दीपावली जैसे पर्व पर पटाखों के अधिक उपयोग से आग लगने की संभावना बढ़ जाती है ऐसे में आग पर त्वरित नियंत्रण कैसे पाया जाए इसके लिए विभाग के कर्मियों के साथ यह अभ्यास कराया गया।

उन्होंने आगे कहा कि दीपावली के अवसर पर अग्निशमन विभाग का कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहेगा। किसी भी आगजनी या अप्रिय घटना की स्थिति में लोग विभाग के टोल फ्री नंबर पर तुरंत कॉल करें, ताकि समय रहते बचाव कार्य शुरू किया जा सके।

Share This Article