अजगैबीनाथ धाम सज धज कर तैयार डीएम ने जिला व प्रखंड के अधिकारी के साथ मेला क्षेत्र का लिया जायजा

Patna Desk

NEWS PR DESK- भागलपुर सुल्तानगंज*विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर अजगैबीनाथ धाम सज धज कर तैयार, आपको बताते चलें कि जिला प्रशासन के द्वारा सारी तैयारी पुर्ण कर ली गई 11जुलाई से श्रावणी मेला आरंभ होना है इसके लिए गुरुवार को भागलपुर डीएम नवल किशोर चौधरी, भागलपुर एसपी हृदयकांत ने जिला एवं प्रखंड के तमाम पदाधिकारियों के साथ अजगैबीनाथ गंगा घाट, नमामि गंगे घाट।

उदघाटन स्थल,बस पड़ाव स्थल, सरकारी धर्मशाला, सहित अन्य कांवरियों की सुविधा को लेकर स्थल निरक्षण करते हुए जायजा लियेऔर अधिकारियों को ससमय सारी तैयारी पुर्ण करने का भी दिशा-निर्देश दिए इस दौरान डीएम नवल किशोर चौधरी ने मिडिया से बातचीत करने के दौरान बताया कि कांवरियों को बेहतर सुविधा को लेकर तैयारी की गई है।

जो गंगा घाट में एसडीआर टीम को लगाया गया, उदघाटन मंच भी तैयार हो चुका है, कांवरियों को सुविधा के लिए सरकारी धर्मशाला, पानी, शौचालय, बिजली की सुविधा,बस रुठ के लिए इस बार अलग जगहों को निर्धारित किया गया है, सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी पुलिस बल, महिला पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गई है कांवरियों को इस बार बेहतर सुविधा दि जाएगी,खान पान के लिए भी मुल्य तालिका भी बनाया गया है।

वहीं बात कही इस दौरान डीएसपी चन्द्र भूषण कुमार, एसडीओ विकास कुमार,नगर सभापति राज कुमार गुड्डू, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, विडिओ संजीव कुमार,सीओ रवि कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सहित इत्यादि सभी विभाग के अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Share This Article