NEWS PR DESK- भागलपुर जिले के सुल्तानगंज स्थित प्रसिद्ध अजगैबीनाथ धाम में श्रावणी मेला को लेकर श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगा रहा छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में कांवरिए अपने परिवार के साथ पहुंचे और बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए पवित्र जल भरकर देवघर के लिए रवाना हुए कांवरियों ने बताया कि बाबा का बुलावा आया है इसलिए सैकड़ों किलोमीटर दूर से सपरिवार सुल्तानगंज पहुंचे हैं।
गंगाजल से भरे कांवर लेकर भक्तों ने बोल बम के जयकारों के साथ पैदल यात्रा शुरू की इस दौरान श्रद्धालुओं के चेहरों पर अपार उत्साह और आस्था का भाव देखने को मिला
अजगैबीनाथ मंदिर परिसर और गंगा घाट पर सुबह से ही रौनक बनी रही। प्रशासन द्वारा कांवरियों की सुविधा को लेकर स्वास्थ्य केंद्र, जलपान स्टॉल, शौचालय और साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था की गई है।
श्रावणी मेले के दौरान हर दिन लाखों श्रद्धालु सुल्तानगंज पहुंच रहे हैं और बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर की ओर कांवड़ यात्रा पर निकल रहे हैं।