भागलपुर में पुनरीक्षण कार्य 87% पूर्ण, डीएम की अपील आखिरी समय का इंतज़ार न करें

Rajan Singh

NEWS PR DESK- भागलपुर जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य लगभग अंतिम चरण में पहुंच चुका है जिले के कुल 16 प्रखंडों में इस अभियान के अंतर्गत अब तक 87% कार्य पूर्ण हो चुका है जिले के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने इसे जिले की एक “अच्छी उपलब्धि” करार देते हुए नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लें और आखिरी समय का इंतज़ार न करें डीएम डॉ. चौधरी ने बताया कि पुनरीक्षण अभियान के तहत कई ऐसे मतदाता सामने आए हैं।

जिनका नाम एक से अधिक जगहों पर वोटर लिस्ट में दर्ज है, जो चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन है इसके साथ ही ऐसे भी कई लोग हैं जो अब तक संशोधन या नामांकन की प्रक्रिया में भाग नहीं ले पाए हैं और 26 जुलाई तक का इंतजार कर रहे हैं इसको लेकर डीएम ने स्पष्ट अपील की है कि लोग जल्द से जल्द अपने दस्तावेज बीएलओ (BLO) के पास जमा करें ताकि समय पर उनका नाम सही रूप से वोटर सूची में शामिल किया जा सके।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की कोशिश है कि एक भी योग्य मतदाता वोटर सूची से वंचित न रह जाए इसके लिए जागरूकता अभियान, पंचायत स्तर पर कैंप और वार्ड स्तर पर बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर संपर्क करने का कार्य जारी है उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक डिजिटल एवं ऑफलाइन माध्यमों से वोटरों को सूचित किया जा रहा है डॉ. नवल किशोर चौधरी ने व्यक्तिगत रूप से मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए कहा, “यह सिर्फ एक कागजी प्रक्रिया नहीं है, बल्कि लोकतंत्र की नींव है।

हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अपने नाम को वोटर लिस्ट में सही स्थान पर सुनिश्चित करे कृपया अंतिम तिथि का इंतजार न करें, समय रहते अपने क्षेत्रीय बीएलओ से संपर्क करें और आवश्यक दस्तावेज जमा कराएं।

Share This Article