नवगछिया में जर्जर सड़कों पर सांसद प्रतिनिधि का एक्शन, अधिकारियों को दिए त्वरित मरम्मत के निर्देश

Rajan Singh

NEWS PR DESK- भागलपुर गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से जर्जर सड़कों को लेकर जनता की ओर से लगातार शिकायतें मिल रही थीं इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल की प्रतिनिधि सुश्री अर्पणा कुमारी सड़क निरीक्षण पर निकलीं उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण सड़कों की हालात का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सड़क की खस्ताहाल स्थिति देखकर उन्होंने नाराज़गी जाहिर की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी जर्जर सड़कों की मरम्मत कार्य जल्द शुरू किया जाए, ताकि आम लोगों को हो रही परेशानी से राहत मिल सके।सुश्री अर्पणा कुमारी ने कहा.


जनता की समस्याओं को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। विकास कार्यों में कोई ढिलाई नहीं चलेगी। सड़कें आम जनता की जीवनरेखा हैं और इनकी मरम्मत प्राथमिकता में शामिल है।स्थानीय लोगों ने सांसद प्रतिनिधि की इस सक्रियता का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि अब जल्द ही क्षेत्र की सड़कों की सूरत बदलेगी

Share This Article