NEWS PR DESK- भागलपुर जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र के स्वरूपचक गांव में एक विवाहिता द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है मृतका की पहचान स्वरूपचक निवासी सिंटू कुमार की 20 वर्षीय पत्नी शबनम कुमारी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार घटना के वक्त घर के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे और शबनम घर में अकेली थी। इसी दौरान उसने घर में लगे पंखे से मफलर के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजन घर लौटे तब जाकर घटना की जानकारी हुई।
घटना की सूचना मिलते ही गोराडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।