NEWS PR DESK- भागलपुर नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के रत्तीपुर बैरिया पंचायत के अजमेरीपुर गांव में इस बार गणेशोत्सव विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा यहां 16 फीट ऊंची भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जिसे प्रखंड क्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी प्रतिमा बताया जा रहा है.
मूर्तिकार नित्यानंद कुमार ने बताया कि इस अद्वितीय प्रतिमा में भगवान गणेश नाग पर विराजमान और हाथों में पृथ्वी धारण किए मुद्रा में नजर आएंगे श्री श्री 108 गणेश पूजा समारोह समिति, अजमेरीपुर द्वारा प्रतिमा को गांव के मनसा देवी प्रांगण में स्थापित किया जाएगा.
समिति के कोषाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि प्रतिमा स्थापना 27 अगस्त को की जाएगी इसी दिन संध्या में बंगाल से आए कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन होगा 29 अगस्त को विसर्जन शोभा यात्रा निकाली जाएगी और संध्या में भंडारे का आयोजन होगा अजमेरीपुर में पिछले दो सौ सालों से गणेशोत्सव मनाया जाता रहा है हालांकि यहां पिछले पांच वर्षों से गणेश प्रतिमा की स्थापना कर मुंबई की तर्ज पर उत्सव को और भव्य रूप दिया जाने लगा है.