नशेड़ी युवक का कुदाल से हमला, थाने की लापरवाही पर पीड़ित ने उठाए सवाल

Rajan Singh

NEWS PR DESK- भागलपुर में किराना दुकानदार पर असामाजिक तत्वों ने कुदाल से हमला कर घायल कर दिया घटना, नवगछिया अनुमंडल के खगड़ा पंचायत अंतर्गत साहू परबत्ता बाजार का है जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई एक पक्ष के तरह से गाली गलौज किया गया।

जिसका विरोध करने पर मामला मारपीट में तब्दील हो गया इस दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घायल युवक की पहचान खगड़ा निवासी बिंदेश्वरी साह के पुत्र छोटू कुमार के तौर पर हुई है इधर, परिजनों ने घायल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में घायल को भर्ती करवाया है।

पीड़ित छोटू कुमार ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठा था तभी अर्जुन शाह के पुत्र मिथुन कुमार पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए हाथापाई करने लगा इस बीच छोटू के बड़े भाई राजेश कुमार भी पहुंचे तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की और मारपीट की वहां मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझाकर घर भेज दिया छोटू ने आरोप लगाया कि थोड़ी देर बाद मिथुन अपने साथ कुदाल लेकर आया और उस पर जानलेवा हमला कर दिया उसने कुदाल से सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे छोटू लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा अचानक हुई।

घटना से बाजार में अफरा-तफरी मच गई आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया और घायल को उठाकर स्थानीय परबत्ता थाना ले जाया गया उसके बाद उसे अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया लाया गया जहां पर प्रारंभिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया मायागंज अस्पताल में छोटू को भर्ती है डॉक्टरों के मुताबिक उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है घायल के परिजनों ने बताया कि मिथुन कुमार लंबे समय से उनके घर और दुकान पर आता-जाता है और आए दिन गाली-गलौज करता है आरोप है कि वह अपने साथ कई नशाखोर युवकों को भी लाता है और आए दिन जान से मारने की धमकी देता रहा है।

Share This Article