NEWSPR डेस्क। भागलपुर सब से पुराने जिलों में एक है। लेकिन यहां से आम लोगों के द्वारा वर्षों से हवाई सेवा की मांग की जाती रही है। लेकिन आज तक यहां से हवाई सेवा की शुरुआत नहीं हो सकी है।1969 से 1971 के बीच यहां से छोटे प्राइवेट विमान की सेवा की शुरुआत की गई थी। लेकिन उसके बंद होने के बाद आज तक विमान सेवा शुरू नहीं हो पाया,और अब जिला प्रशासन के द्वारा हवाई अड्डे को चेकिंग में पकड़े गए जप्त वाहनों का पार्किंग स्थल बना दिया गया है। हेलीपैड हो या फिर रनवे सभी जगहों पर जप्त ट्रकों को जिला प्रशासन के द्वारा पार्क कराया जा रहा है।
दरभंगा में विमान सेवा की शुरुआत हो चुकी है, वही गोपालगंज से भी विमान सेवा शुरुआत करने को लेकर स्वीकृति मिल चुकी है। जबकि देवघर मे भी जल्द ही विमान सेवा की शुरुआत हो जाएगी। लेकिन भागलपुर में विमान सेवा की शुरुआत तो नहीं हो पाई लेकिन जिला प्रशासन ने हवाई अड्डे को जांच कर्म में पकड़ाए ओवरलोड ट्रकों के पार्किंग स्थल बना दिया है। प्रतिदिन यहां दर्जनों ट्रकों को पार्क कराया जाता है। मोटर वाहन निरीक्षक के द्वारा यहां पर ट्रकों को अपनी देखरेख में पार्क कराया जाता है। वही पूछने पर उनका कहना है कि डीटीओ के द्वारा यहां पर ट्रक लगाने की बात कही गई है।
एयरपोर्ट को जिला प्रशासन के द्वारा पार्किंग स्थल बनाए जाने को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता ने विरोध प्रकट करते हुए कहां है कि इसके लिए वह मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे और जिला प्रशासन के इस रवैए पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वहां से जप्त ट्रकों को हटाने की मांग की है। वही बीजेपी के जिला अध्यक्ष रोहित पांडे का कहना है कि एयरपोर्ट की मांग शहर की प्रमुख मांग है और इसके सौंदर्य करण दीवार की मरम्मत सहित सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन से बात की जाएगी और वहां से ट्रकों को हटाने की मांग उन्होंने भी की
वहीं जिलाधिकारी से पूछने पर पहले तो वह इस सवाल से बचते रहे। लेकिन फिर उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत एयरपोर्ट का सौंदर्यीकरण किया जाएगा और फिर उन्होंने कहा कि अगर वहां पर गाड़ी पार्क हो रही है तो उसे हटवा दिया जाएगा।
भागलपुर से श्यामानंद सिंह की रिपोर्ट…