भागलपुर : मधुमेह दिवस के अवसर पर निकाला गया जागरूकता रैली

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से समाहरणालय परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें लोगों को डायबिटीज को लेकर जागरूक किया गया। डॉक्टरों का कहना है कि अभी के समय में लोग ज्यादा तनाव लेते हैं, वही सुबह के समय मॉर्निंग वॉक नहीं करने के कारण भी आज के युवाओं में यह बीमारी तेजी से फैल रही है। इन लोगों का कहना है कि शहरी क्षेत्र में घूमने की जगह भी कम बची है। जिसके कारण भी यह बीमारी तेजी से फैल रही है। इससे रोकथाम के लिए लोगों को ध्यान देने की जरूरत है। वही प्रतिदिन सुबह में मॉर्निंग वॉक की सलाह दी है। रैली के दौरान शहर के प्रमुख डॉ, जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल के अधीक्षक, नर्स सहित वरीय पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने भी रैली में हिस्सा लिया।

भागलपुर से श्यामानंद सिंह की रिपोर्ट…

Share This Article