NEWSPR डेस्क। भागलपुर के कोतवाली थानाक्षेत्र से एक मामला सामने आया है, जब एक डॉक्टर ने अपनी दबंगई दिखाते हुए एक शख्स के साथ दुर्व्यवहार किया और उसे देख लेने की धमकी तक दे डाली। मामला होटल के कमरे की बुकिंग को लेकर बताया जा रहा है। जब खगड़िया निवासी मो. एजाज ने थानाक्षेत्र के डिक्सन मोड़ के पास होटल एलेवन में अपना कमरा ऑनलाइन बुकिंग करवाया।
शख्स के मुताबिक उसने जिस होटल में अपने कमरे की बुकिंग की थी उसका संचालक डॉ. विवेक कुमार बताया है। जो दंत रोग विशेषज्ञ भी है। मामले में शख्स ने बताया कि डॉक्टर के होटल में उसने ऑनलाइन कमरा बुकिंग करवाया था और जब वे होटल पहुंचा। तो होटल के मैनेजर द्वारा उससे 12 सौ रुपये अतिरिक्त मांग की गई। जब उसने रुपये देने से मनाही की तो डॉक्टर विवेक द्वारा उसकी बुकिंग को गलत बताकर उसे धक्के मरते हुए होटल से बाहर कर दिया गया।
वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने उक्त शख्स की शिकायत पर डॉक्टर को अपनी हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए थाना ले आई। जहां दोनों पक्ष का सुलह करवाकर लिखित बॉन्ड पर छोड़ दिया गया। बता दें कि यह वही डॉक्टर साहब हैं, जिन्होंने कोविड के बुरे दौर में अपनी चार चक्के गाड़ी की पहिया से गरीब सब्जी वाले के कई सब्जियों को रौंद डाला था। उस वक्त भी मामले ने तूल पकड़ा तो डॉक्टर ने माफी मांगते हुए उक्त सब्जी वाले को आर्थिक मदद दे छुटकारा पाया था। बहरहाल बात जो भी हो डॉक्टरी पेशे से जुड़े साहब को अपनी मर्यादा का ख्याल जरूर रखनी चाहिए नहीं तो लोगों का एक बार फिर से धरती के भगवान से विश्वास उठ जाएगा।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर