भागलपुर में नकली पुलिस ने सोना कारोबारी को लूटा, कहा- बैग में हथियार है तलाशी लेंगे, तलाशी के दौरान उड़ाये 6 लाख के गहने, पुलिस प्रशासन हैरान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में नकली ट्रैफिक पुलिस अधिकारी द्वारा एक सोना कारोबारी से 6 लाख रूपए के गहने लूटे जाने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित होटल गेलार्ड के पास कुछ अज्ञात बदमाशों ने ट्रैफिक पुलिस बनकर सोना कारोबारी से 6 लाख रूपए के गहने उड़ा कर फरार हो गए। उन्होंने कारोबारी से बैग में हथियार होने की बात कही और तलाशी के लिए बैग ले लिया। वहीं बैग वापस भी कर दिया लेकिन कुछ देर बाद जब व्यापारी ने बैग देखा तो चौंक गया। वहां से सारे गहने गायब थे। पीड़ित सोना कारोबारी अनूप ने ने आनन फानन में इस बात की जानकारी पुलिस को दी जिससे पुलिस हैरान हो गई। फिलहाल पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर छानबीन में लगी है।

बता दें कि पुलिस के लिबास में शख्स बाइक पर सवार था, जो खुद को ट्रैफिक पुलिस का अधिकारी बता रहा था। वहीं कहलगांव के नदिया टोला के रहने वाले अनुपम ज्वेलर्स के मालिक अनूप कुमार वर्मा से लगभग 6 लाख रुपये के सोने के जेवर लूटे हैं। कारोबारी द्वारा सूचना पर एसपी सिटी स्वर्ण प्रभात सहित एएसपी शुभम आर्या कोतवाली और जोगसर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और वहां पर लगे सीसीटीवी खंगाल रहे।

पीड़ित कारोबारी अनूप ने बताया कि हर गुरुवार को कहलगांव के आभूषण दुकान बंद रहते हैं और इसी का लाभ उठाकर वह गुरुवार को भागलपुर आया और खरीदारी की। आज वह भागलपुर आया और विशाल स्वर्णिका ज्वेलर्स से सोने की 20 पीस अंगूठी और चेन की खरीदारी कर अपने घर कहलगांव वापसी के लिए मालदा इंटरसिटी ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुंचा। इसी बीच स्टेशन चौक पर डंडाधारी ट्रैफिक पुलिस के वेश में एक शख्स ने उसे पीछे से आवाज लगाई और अधिकारी द्वारा बुलाए जाने की बात कही। जिसके बाद अनुप वहां पहुंचे तो पुलिस ने उसके बैग में हथियार होने की बात कही और तलाशी लेने लगा। वहीं तलाशी के बाद पुलिस ने बैग लौटा दी लेकिन जब उसने अपना बैग चेक किया तो वह चौंक गया। उसके बैग से जेवरात गायब थे। जिसकी शिकायत उसने तुरंत थाने में की। वहीं मामले की छानबीन जारी है।

भागलपुर से शयामानंद सिंह की रिपोर्ट

Share This Article