NEWSPR डेस्क। भागलपुर पुलिस ने तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो देसी लोडेड पिस्टल, 11 कारतूस, 250 ग्रामी गांजा बरामद किया गया है। मामला बिहपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव का है, जहां ये तीनों बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे।
दरअसल नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज को सूचना मिली थी कि बिहपुर थानान्तर्गत ग्राम अमरपुर स्थित गोपाल शर्मा के वासा के पास कुछ बदमाश अवैध हथियार लिए हुए हैं, जो किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया। टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर चारों तरफ से घेराबंदी कर छापामारी की और हथियार के साथ तीनों बदमाश को पकड़ लिया।
नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए कहा कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी के दौरान नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार, पुलिस उपाधीक्षक बंसती दुडु, बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार, झंडापुर ओपी थानाध्यक्ष भुपेन्द्र कुमार, नवगछिया एवं बिहपुर थाना बल शामिल रहे।