NEWSPR डेस्क। भागलपुर में गोपाष्टमी के अवसर पर श्री श्री गौशाला परिसर में गौ संवर्धन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन मेयर सीमा शाह सहित गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि मैं गौ सेवक रहा हूं, लेकिन पालक नहीं। आब गोपालक बनने जा रहा हूं।
अपने पटना आवास में दो गाय रखकर पालन करने की बात मंत्री ने कहा कि भागलपुर गौशाला को देश का आदर्श गौशाला बनाना है। गौशाला को अपार संपत्ति है और इस पर कोई नजर नहीं दिखा सकता है। उन्होंने कहा कि गाय की सेवा केवल धार्मिक महत्व के कारण नहीं बल्कि पर्यावरण दृष्टिकोण से भी करनी चाहिए। मंत्री ने अपने हाथों से गाय को चारा खिलाया इस अवसर पर बाहर से आए कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया।
श्यामानंद सिंह भागलपुर संवाददाता