NEWSPR डेस्क। भागलपुर सनहौला प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अराजकता एवं भ्रष्टाचार की लगातार जांच हो रही। इसी क्रम में 28 दिसंबर को क्षेत्रीय अपर निर्देशक भागलपुर द्वारा विवाद में चल रहे हेल्थ मैनेजर एवं अस्पताल प्रभारी के खिलाफ लगातार 4 घंटे तक चली जांच में बहुत बड़े बड़े खुलासे हुए जो सबको चौंका देंगे।
बता दें कि इतने बड़े खुलासे के विषय में कभी किसी ने सोचा नहीं होगा। जांच में अधिकारी द्वारा यह बताया गया कि हॉस्पिटल के अधिकांश कर्मचारी द्वारा यह कहा गया यह वायरल ऑडियो हेल्थ मैनेजर की है। इस ऑडियो को जिस अस्पताल कर्मचारी पंकज कुमार ने रिकॉर्ड किया है। इसके साथ ही विभिन्न और आरोपों का जांच हुआ, सभी आरोप सत्य पाया गया। वही जांच में आए उच्च अधिकारी से यह भी जानकारी दी कि गया की हेल्थ मैनेजर पत्रकारों को ही धमकाते हैं।
फर्जी वकालतनामा नोटिस भेजते। उच्च अधिकारी ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द हेल्थ मैनेजर एवं अस्पताल प्रभारी पर कार्रवाई होगी ताकि आगे कोई भी हेल्थ मैनेजर एवं अस्पताल प्रभारी इस तरह की गलती करने से पहले सोचे। अधिकारी ने यह भी कहा कि बहुत जल्द इन सारे विवादों से सनहौला अस्पताल एवं यहां के हेल्थ कर्मचारी सबको मुक्त कर दिया जाएगा लेकिन सबसे बड़ी खुलासा किया है कि हजारों की संख्या में फर्जी करोना वैक्सीन का जो सर्टिफिकेट बांटा गया है।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर