भागलपुर में छठ महापर्व को लेकर नगर निगम प्रशासन अब हरकत में आ गया है। पिछले दिनों छठ घाटों पर गंदगी और अव्यवस्था की स्थिति सामने आने के बाद प्रशासन ने सफाई अभियान तेज कर दिया है।
गंगा घाटों पर कचरा हटाने चूना डालने और लाइटिंग की व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम लगातार जारी है। निगम की टीमें सुबह से ही घाटों पर सफाई में जुटी हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि जब मीडिया के माध्यम से घाटों की गंदगी की खबर दिखाई गई तभी नगर निगम ने तुरंत एक्शन लेते हुए सफाई अभियान शुरू किया। अब घाटों पर साफ-सफाई देखकर लोग राहत महसूस कर रहे हैं।अधिकारियों का कहना है कि इस बार छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए हर जरूरी तैयारी सुनिश्चित की जा रही है। घाटों की साफ-सफाई और सुरक्षा पर प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है