भागलपुर नाथनगर विधानसभा विकाश से कोसो दूर, वर्तमान राजद विधायक पर लोजपा नेता अमर कुशवाहा ने बोला हमला

Jyoti Sinha

भागलपुर नाथनगर विधानसभा विकास की वाट जोह रहा है नाथनगर विधानसभा विकास से कोसो दूर है ऐसा लोजपा नेता सह नाथनगर के पूर्व लोजपा प्रत्यासी अमर कुशवाहा ने कहा अमर कुशवाहा ने कहा की नाथनगर क्षेत्र 15 साल पीछे चला गया है राजद विधायक असरफ अली सिद्दीकी ने अपने स्वास्थ का हवाला देकर क्षेत्र मे कोई काम ही नही किया है.


बिजली, पानी सडक जैसी समस्याओं से भी यह क्षेत्र जूझ रहा है बाढ़ ग्रसित क्षेत्र है ये बाढ़ के नाम पर भी यहाँ लूट मची हुई है. पीड़ित को कोई लाभ नही मिलता है इसलिए अमर कुशवाहा ने इस बार जनता से अनुरोध किया है की जनता ऐसे रिटायर्ड व्यक्ति को इस चुनाव से बाहर करे और जो उम्मीदवार विकास करे उनका साथ दे.

Share This Article