भागलपुर नाथनगर विधानसभा विकास की वाट जोह रहा है नाथनगर विधानसभा विकास से कोसो दूर है ऐसा लोजपा नेता सह नाथनगर के पूर्व लोजपा प्रत्यासी अमर कुशवाहा ने कहा अमर कुशवाहा ने कहा की नाथनगर क्षेत्र 15 साल पीछे चला गया है राजद विधायक असरफ अली सिद्दीकी ने अपने स्वास्थ का हवाला देकर क्षेत्र मे कोई काम ही नही किया है.
बिजली, पानी सडक जैसी समस्याओं से भी यह क्षेत्र जूझ रहा है बाढ़ ग्रसित क्षेत्र है ये बाढ़ के नाम पर भी यहाँ लूट मची हुई है. पीड़ित को कोई लाभ नही मिलता है इसलिए अमर कुशवाहा ने इस बार जनता से अनुरोध किया है की जनता ऐसे रिटायर्ड व्यक्ति को इस चुनाव से बाहर करे और जो उम्मीदवार विकास करे उनका साथ दे.