NEWSPR डेस्क। भागलपुर में नवगछिया पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनको सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। इसी क्रम में रंगरा थाना पुलिस ने लाल साहेब रजनी गंगा बहियार में छापेमारी के दौरान कई हथियार और देसी शराब बरामद किए। इसके साथ ही दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें रंगरा थाना के नव टोलिया निवासी लक्ष्मण मंडल एवं रंगरा के ही सुबोध मंडल शामिल हैं।
नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर नवगछिया पुलिस अवैध शराब कारोबारी व अपराधियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में रंगरा थाना अध्यक्ष मेहताब खान के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने रजनी गंगा बहियार में छापेमारी किया।
जहां 1000 लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब ,50 लीटर देसी शराब ,एक लोडेड देशी जर्सी हथियार, 6 जिंदा गोली ,3 खोखा बरामद किया गया। इसके साथ ही पुलिस द्वारा शराब भट्टी को भी नष्ट किया गया। वहीं से दो अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
भागलपुर से शयामानंद सिंह की रिपोर्ट