नाथनगर में महिला स्वरोजगार योजना के नाम पर अवैध वसूली का आरोप

Rajan Singh

NEWS PR DESK- भागलपुर के नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के दोगच्छी गांव से बड़ा मामला सामने आया है यहां मुख्यमंत्री महिला स्वरोजगार योजना के तहत जीविका समूह द्वारा दी जा रही दस हज़ार रुपए की सहायता राशि में अनियमितता और अवैध वसूली का आरोप लगा है.

ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि जीविका से जुड़ी सीएम नीतू कुमारी उनके पास से 200 से 300 रुपए की वसूली कर रही हैं महिलाओं का आरोप है कि पैसा देने के बावजूद भी उनका जीविका का फॉर्म अब तक भरा नहीं गया है.

स्थानीय महिलाओं का कहना है कि इस योजना के तहत सरकार से मिलने वाली मदद का लाभ उन्हें सही तरीके से नहीं मिल रहा है और बीच में ही अवैध वसूली कर उन्हें ठगा जा रहा है ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है

Share This Article