विश्वविद्यालय में डिग्री घोटाले को लेकर बढ़ता जा रहा बवाल, सुरक्षा के मद्देनजर पूरा विश्वविद्यालय कैंपस पुलिस छावनी में तब्दील

Rajan Singh

NEWSPR DESK- भागलपुर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TMBU) इन दिनों लगातार सुर्खियों में है। विश्वविद्यालय परिसर में डिग्री और प्रोविजनल सर्टिफिकेट को लेकर हुए कथित घोटाले ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है। बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में विश्वविद्यालय के अंदर खुलेआम पैसे लेकर डिग्री और प्रोविजनल सर्टिफिकेट बांटे जा रहे थे।

इस पूरे प्रकरण में विश्वविद्यालय प्रशासन की मिलीभगत का आरोप लग रहा है मामला तब और तूल पकड़ गया जब छात्रों के दो गुट आमने-सामने आ गए और जमकर हाथापाई हो गई। इसके बाद माहौल इतना गरमा गया कि विश्वविद्यालय में पुलिस को हाई अलर्ट पर आना पड़ा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रदेश सह मंत्री कुणाल पांडे ने इस पूरे प्रकरण को गंभीर भ्रष्टाचार का उदाहरण बताया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन विशेषकर परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार के संरक्षण में डिग्रियां और प्रोविजनल सर्टिफिकेट बेचे जा रहे हैं। कुणाल पांडे ने कहा कि छात्रों का भविष्य दांव पर लगाकर विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है बढ़ते विवाद को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कैंपस में सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। स्थिति नियंत्रण से बाहर न हो, इसके लिए विश्वविद्यालय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस बल लगातार गश्त कर रहा है और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।

किसी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन सजग है।डीएसपी अजय कुमार चौधरी खुद मोर्चा संभाल रहे हैं और स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं। उनका कहना है कि किसी भी हालत में कानून-व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा.

Share This Article