नल जल योजना से मिलने वाला पेयजल ठप, 15 दिनों से ग्रामीणों को नहीं मिला पानी,बिजली मीटर रिर्चाज नहीं होने से हो रही परेशानी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के ग्रामीणों को नल जल योजना से मिलने वाला पेयजल का लाभ ठीक से नहीं मिल पा रहा है। मामला सुल्तानगंज के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर 22 का है। जहां नल-जल योजना से मिलने वाला पेयजल के लिए बोरिंग का मोटर नहीं चलने से ग्रामोणों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों को 15 दिन पानी नहीं मिल पाया है। वहीं इस मामले मे ग्रामीण अरुण कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा नल जल योजनाओं का बोरिंग किया गया हैं। जिसका बार-बार मोटर खराब हो जाने से पानी नहीं मिल पाता है। अभी मोटर तो ठीक है बिजली मीटर का ईजी रिर्चाज 15 दिन से खत्म हैं। ईजी रिर्चाज नहीं होने से पानी नहीं मिल रहा हैं। साथ ही जगह-जगह पाईप लिकेज होने पर पानी भी बर्बाद हो रहे हैं।

इसको लेकर कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार को लिखित आवेदन दिया गया। लेकिन आवेदन पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके बाद ग्रामीण आसपास के पडोसी और एक किलोमीटर चलकर पानी लाकर पीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पदाधिकारी द्वारा ध्यान नहीं दिया जाएगा, तो नगर परिषद का घेराव और सड़क पर चक्का जाम करेंगे।

भागलपुर से श्यामानंद की रिपोर्ट

 

Share This Article