भागलपुर में फिर पुलिस की अवैध वसूली का वीडियो वायरल, कार्रवाई पर उठे सवाल

Rajan Singh

NEWS PR DESK- भागलपुर जिले से एक बार फिर पुलिस की कथित अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ है मामला बबरगंज थाना क्षेत्र के टोयोटा शोरूम के समीप का बताया जा रहा है, जहां बालू से लदे ठेले पर अवैध उगाही का आरोप सामने आया है।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बालू लदे ठेले से चालक के जरिए अवैध वसूली की जा रही है वहीं जब इस मामले को लेकर गश्ती में तैनात दरोगा, चालक और सिपाही से सवाल किया गया।

तो जवाब देने के बजाय वे मौके से रफूचक्कर होते नजर आए अब देखना यह होगा कि इस पूरे मामले पर भागलपुर के वरीय एसएसपी क्या संज्ञान लेते हैं हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि हमारा चैनल नहीं करता है।

Share This Article