भागलपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट कई घायल

Rajan Singh

NEWS PR DESK- भागलपुर जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुआ है घटना रजौन थाना क्षेत्र के छोटी बुढिया गांव का है बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर देर रात आरोपी पहले से ही घात लगाए बैठे हुए थे घायल अमृत यादव के पुत्र अरविंद यादव ने बताया कि बीती रात करीब 12 बजे बदमाशों ने घात लगाकर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल को परिजनों ने मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। घायल का दोनों पैर टूट गया है। घायल अरविंद यादव ने बताया कि वह रात में अपने घर से किसी काम से बाहर निकल रहे थे, तभी पहले से घात लगाए लोगों ने उन पर रड से हमला कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि हमला करने वालों ने उन्हें डराने के इरादे से दो राउंड गोली भी चलाई।

हालांकि गोली उन्हें नहीं लगी। अचानक हुए हमले में वह जमीन पर गिर पड़े और उनका पैर टूट गया। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। उन्हें तुरंत मायागंज अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में अरविंद यादव ने पुलिस को बयान दिया कि हमले के पीछे पहले से चल रहा जमीन विवाद ही कारण है। उनका आरोप है कि विवाद को लेकर पहले भी कई बार झगड़ा और मारपीट हो चुकी है।

मारपीट का आरोप गोतिया के दयानंद यादव, गुड्डू, राजा, और नीतीश सहित सात लोगों पर है। घटना के बाद सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल घायल का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है।

Share This Article