भागलपुर में आज 409 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, मुखिया पद के लिए कुल 35 प्रत्याशी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर जगदीशपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव के नामांकन मे कुल 409 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया। मुखिया पद के लिए कुल 35 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। वही सरपंच पद के लिए 31 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा भरा। वार्ड सदस्य पद के लिए 227 प्रत्याशियों ने नामांकन किया तथा पंच पद के लिए 92 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।

मुखिया पद के लिए जगदीशपुर पंचायत से प्रत्याशी श्वेता कुमारी, रंजू देवी एवं बेबी देवी, बलुआचक पुरैनी से मुकेश कुमार मंडल एवं संजय कुमार यादव, भवानीपुर देसरी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी परमेश्वर प्रसाद सिंह, राज किशोर सिंह एवं अभय शंकर दुबे, सैनो पंचायत से मुखिया प्रत्याशी दिवाकर सिंह एवं मोहम्मद जाहिद, चांदपुर पंचायत से साईमा परवीन एवं मीना देवी,वहीं पुरैनी उत्तरी से गुलबाज साहिब, बिलकिस परवीन , पुरैनी दक्षिणी से मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी ,पुरैनी टोला सोनू चक से शोभा देवी, वर्षा देवी एवं कविता कुमारी, शाहजंगी से तकन्तुम शीरी, इमामपुर से प्रीति कुमारी, बीबी परजाना, आजमा खान,सन्हौली से मरगूब, सत्येंद्र कुमार एवं वंदना कुमारी, बैजानी से इकराम, विश्वजीत कुमार पांडे स्वर्णिम शेखर, हर्ष उत्सव , निलेश कुमार पांडे एवं नवल किशोर सिंह खीरीबांध से जाहिद अली, मोहम्मद मिजान एवं अजय कुमार राम शामिल है।

वहीं सरपंच पद के लिए जगदीशपुर से भाप्पुरी देवी भवानीपुर देसरी से बिहारी यादव चांदपुर से सोनम कुमारी पुरौनी उतरी से आसफा खातून पंचायत समिति सदस्य के लिए जगदीशपुर से पुष्पा देवी , गुड़िया देवी 24 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा। वहीं सभी प्रत्याशी ने जीत होने का दावा किया l विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस भी आपनी ड्युटी पर मुस्तैद दिख रहे थे।

भागलपुर से श्यामानंद सिंह की रिपोर्ट

Share This Article