NEWS PR DESK- भागलपुर नगर आयुक्त शुभम कुमार ने स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की प्रगति को लेकर मंगलवार को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के कॉन्फ्रेंस हॉल में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की।
बैठक में नगर आयुक्त ने पूर्ण हो चुके प्रोजेक्ट, चल रहे कार्य और आने वाली योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की। इस दौरान जनरल मैनेजर, सीनियर मैनेजर और परियोजनाओं से जुड़े संवेदकों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
स्मार्ट सिटी के तहत टाउन हॉल, रोड प्रोजेक्ट, बरारी गंगा घाट समेत कई कार्यों की प्रगति का रिव्यू किया गया। नगर आयुक्त ने कहा कि सभी प्रोजेक्ट का मैन्युअल तैयार किया जा रहा है ताकि इनके निरीक्षण और कार्यान्वयन में पारदर्शिता व गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके.