भागलपुर पुलिस लगातार नशे के सौदागर के ऊपर कारवाई कर रही है ।इसी क्रम में आज भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी से 1.3 ग्राम स्मैक एवं बाईपास थाना क्षेत्र के फुलवरिया से 21.4 किलो गांजा भागलपुर पुलिस ने जप्त किया है। इसको लेकर प्रेस वार्ता आयोजित कर विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्र भूषण ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बाईपास थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के समीप एक चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में गांजा को लेकर जाया जा रहा है इसके बाद पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
इसके बाद पुलिस ने एक चार पहिया वाहन से 21 किलो 400 ग्राम गांजा को बरामद किया है साथ ही पुलिस ने दो गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। वहीं जगदीशपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चाय दुकान पर नशीला पदार्थ का बिक्री होता है पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस स्मैक के साथ चाय दुकानदार को गिरफ्तार किया है फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।