भागलपुर,रामनवमी को लेकर भागलपुर पुलिस अलर्ट मोड में नजर आ रही है ।भागलपुर के संवेदनशील इलाके के साथ हरेक चौक चौराहे पर दंडाधिकारी के साथ रेफ के जवान को तैनात किया गया है इसको लेकर भागलपुर सिटी एसपी शुभांक मिश्रा , सिटी डीएसपी अजय चौधरी , ट्रैफिक डीएसपी आशिष सिंहके साथ कई पुलिस पदाधिकारी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
लेकिन पुलिस को क्यों तैनात किया गया है रामनवमी पर कैसा रहेगा सुरक्षा व्यवस्था इस बाबत घंटाघर चौक पर अधिकारी से पूछने का प्रयास किया तो पुलिस पदाधिकारी किसी भी तरह का बयान देने से भी बचते रहे । एक दिन पहले रामनवमी के उपलक्ष पर शोभा यात्रा के दोरान पुलिस द्वारा डीजे जप्त करने को लेकर बवाल हुआ था तब से पुलिस और चौ करनी हो गई है.