भागलपुर सुल्तानगंज- बिहार में चल रहे वोटर अधिकार यात्रा को लेकर 22 अगस्त को विपक्ष के नेता राहुल गाॅधी ,तेजस्वी यादव,मुकेश सहनी वोटर अधिकार यात्रा के तहत भागलपुर पहुंचेगे ।
जिसका तैयारी जोर शोर से चल रहा है । मुगेंर के बाद राहुल गाॅधी सुल्तानगंज पहुंचेगे अकबरनगर में दो घंटा विश्राम के बाद भागलपुर के लिए रवाना होगें । इसको लेकर सुरक्षा के मद्देनजर भागलपुर एसएसपी हृदयकांत ने अकबरनगर में निरीक्षण किया । इस दौरान एसएसपी ने मौजुद पुलिस पदाधिकारीयो को आवश्यक निर्देश दिए.