भागलपुर के सुंदरवती महिला महाविद्यालय ने मनाई राष्ट्रकवि गोपाल सिंह नेपाली की जयंती, हिंदी विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के सुंदरवती महिला महाविद्यालय में आज गोपाल सिंह नेपाली की 110वी जयंती मनाई गई। यह आयोजन स्नातकोत्तर हिंदी विभाग द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान सुंदरवती महिला महाविद्यालय की प्राचार्य,अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिन्हा और मुख्य अतिथि के रूप में पारस कुंज मौजूद रहे।

इसके साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ योगेंद्र ने की और संचालन डॉक्टर आशा ओझा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के कई विषयों के शिक्षक के अलावे सैकड़ों की संख्या में छात्राएं भी उपस्थित रहे।

गोपाल सिंह नेपाली हिंदी एवं नेपाली के प्रसिद्ध कवि थे। उन्होंने मुंबई हिंदी फिल्मों के लिए कई गाने लिखे। साथ ही रतलाम, चित्रपट, सुधा एवं योगी नामक चार पत्रिकाओं का संपादन किया। इसके अलावा कई कविताओं की रचना की। इन्हें राष्ट्रकवि के रूप में भी जाना जाता है।

गोपाल सिंह नेपाली का जन्म 11 अगस्त 1911 को बेतिया में हुआ था और उनकी मृत्यु 17 अप्रैल 1963 में हो गई। इनकी शिक्षा यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से हुई थी। उनकी प्रसिद्ध किताबें नेपाली की 70 कविताएं काफी प्रचलित है।

 भागलपुर से संवाददाता श्यामानंद सिंह

Share This Article