NEWSPR डेस्क। भागलपुर मायागंज अस्पताल के इंडोर शिशु रोग विभाग में दस बेड का पीकू आईसीयू वार्ड बनकर तैयार है।लेकिन अब तक इसे चालू नहीं किया गया। चालू ना होने की वजह यह थी कि सारे सामान इंस्टॉलेशन होने के बावजूद भी मॉनिटर उपलब्ध नहीं हो पाया था। आईसीयू में लगने वाले मॉनिटर अस्पताल के इंडोर शिशु रोग विभाग आ चुका है। कोरोना के तीसरी संभावित लहर को देखते हुए आज से इमरजेंसी पीकू वार्ड में मॉनिटर लगाने काम शुरू होगा। इस पीकू वार्ड में बच्चों के लिए सारी सुविधाएं मौजूद है। इस विषय में जानकारी देते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ असीम कुमार दास ने बताया कि मॉनिटर उपलब्ध हो गया है। पहले से सारी तैयारी पीकू वार्ड में कर दी गई थी,लेकिन मॉनिटर नहीं होने की वजह से उसे शुरू नहीं कराया गया था। लेकिन अब मॉनिटर का इंस्टॉलेशन होने के तुरंत बाद उसे स्थाई रूप से शुरू करा दिया जाएगा।