बालू लोड करने के दौरान ट्रैक्टर के नीचे दबा चालक, इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर घाट से बालू लोड कर नदी के बांध पर चढ़ाने के दौरान ट्रैक्टर पलटने से चालक की ट्रैक्टर के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान भवानीपुर देसरी पंचायत के वार्ड नंबर 5 भूराहा टोला निवासी चानो यादव के 25 वर्षीय पुत्र राजा यादव के रूप में हूई। हादसे के बाद सहयोगी अन्य ट्रैक्टर चालक द्वारा इलाज के लिए चालक को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर पहुंचे लेकिन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने के पूर्व ही उनकी मौत हो चुकी थी।

डॉक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। यह घटना रविवार देर रात्रि की है। उधर घटना के बाद बालू माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर को मौके से उठाकर फरार हो गया। बता दें कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न घाटों से  बालू माफियाओं द्वारा प्रतिदिन सेकंडो ट्रैक्टर बालू का उठाव किया जाता है। बालू उठाव के दौरान आपाधापी के कारण प्रतिदिन छोटी मोटी दुर्घटना होती रहती है। इसके पूर्व भी एक चालक की भी ट्रैक्टर के नीचे दबाकर मौत हो गई थी।कुछ माह पूर्व चांदपुर गांव में बालू लोड ट्रैक्टर से कुचलकर एक बच्चे की मौत हो गई थी ।जिसमें काफी बवाल भी हुआ था।

इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में बालू माफियाओं के खिलाफ काफी आक्रोश देखा जा रहा है। वहीं मृतक चालक के शव को जगदीशपुर पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया है। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था। उनके माता एवं पिता दोनों दिव्यांग है। वे अपने पीछे गर्भवती पत्नी सहित दिव्यांग माता-पिता को छोड़ गए हैं।

भागलपुर से श्यामानंद सिंह की रिपोर्ट

Share This Article