भागलपुर को जल्द मिलेगा नया टर्मिनल स्टेशन, रेलवे बोर्ड ने डीपीआर को दी मंजूरी

Jyoti Sinha

भागलपुर जिले के रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। जगदीशपुर और टेकानी हॉल्ट के बीच रेलवे की जमीन पर प्रस्तावित न्यू भागलपुर टर्मिनल स्टेशन के निर्माण के लिए रेलवे बोर्ड ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) को मंजूरी दे दी है। करीब 350 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस आधुनिक स्टेशन के लिए 40 करोड़ रुपये की शुरुआती राशि भी आवंटित कर दी गई है।

2028 तक पूरा होगा निर्माण, अक्टूबर से शुरू होगी शुरुआत

सूत्रों के अनुसार, स्टेशन निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और अक्टूबर 2025 से काम शुरू होने की संभावना है। रेलवे ने इस परियोजना को मार्च–अप्रैल 2028 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

40 से 50 एकड़ जमीन पर बनेगा अत्याधुनिक टर्मिनल

नया टर्मिनल स्टेशन 40 से 50 एकड़ भूमि पर बनेगा और इसमें चार प्लेटफॉर्म, लूप लाइन, दो मुख्य लाइनें और यार्ड की विस्तृत योजना शामिल है। संभावना जताई जा रही है कि इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं।

टर्मिनल सुविधाओं से लैस होगा स्टेशन, बनेंगे दो आइलैंड प्लेटफॉर्म

न्यू भागलपुर टर्मिनल को फुल-फ्लेज्ड टर्मिनल स्टेशन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसमें 3 से 4 टर्मिनल प्वाइंट, 1 से 2 थ्रू प्लेटफॉर्म, दो आइलैंड प्लेटफॉर्म, ऑटोमैटिक कोच वाशिंग लाइन और कैमटेक पिट लाइन की व्यवस्था होगी। रेलवे ने यार्ड डिजाइन तैयार करने की जिम्मेदारी एक विशेषज्ञ एजेंसी को सौंपी है।

ट्रेनों के संचालन को लेकर बनाई गई नई रणनीति

इस टर्मिनल से भागलपुर से खुलने और गुजरने वाली ट्रेनों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी। विक्रमशिला एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस, भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस और अजमेर एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें नए टर्मिनल से ही चलाई जाएंगी। साथ ही, भागलपुर से कोलकाता, पटना और वाराणसी की ओर ट्रेन संचालन के लिए भी इस टर्मिनल को प्रमुख केंद्र बनाया जाएगा।

Share This Article