पीरपैंती हाट में तीन मोबाइल चोर रंगे हाथ पकड़े, पुलिस हिरासत में

Rajan Singh

NEWS PR DESK- भागलपुर पीरपैंती नगर पंचायत के शेरमारी समीप स्थित हाट बाजार उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बाजार करने आए लोगों ने तीन युवकों को मोबाइल चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हाट में सब्जी खरीद रहे ग्राहकों की भीड़ के बीच तीनों युवक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे संदेह होने पर कुछ स्थानीय लोग सतर्क हो गए और पीछा कर तीनों को पकड़ लिया युवकों की पहचान नालंदा जिले के रम्भा,

एकडारा गांव के सत्यम कुमार और प्यालापुर गांव के सन्नी कुमार के रूप में बताई जा रही है हालांकि पकड़े जाने के बाद तीनों आरोपी एक-दूसरे को पहचानने से साफ इनकार कर रहे थे, जिससे ग्रामीणों के बीच और भी आक्रोश फैल गया घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पीरपैंती पुलिस को सूचना दी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.

और तीनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर थाने ले गई पुलिस सूत्रों के अनुसार, फिलहाल चोरी हुए मोबाइल की बरामदगी नहीं हो पाई है और न ही किसी पीड़ित ने लिखित आवेदन दिया है पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ग्रामीणों का कहना है कि हाट में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार छोटी-मोटी चोरी की घटनाएं हो रही थीं।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बाजार में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है इधर, पुलिस तीनों युवकों से पूछताछ कर उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है ग्रामीणों ने पुलिस को चेतावनी दी कि यदि ऐसी घटनाएं जारी रहीं तो वे हाट में सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाएंगे

Share This Article