NEWSPR डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला गया। भारत ने न्यूजीलैंड के 165 रन के लक्ष्य को पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 62 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। भारत ने जीत के साथ ही तीन मैंचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टास जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस मैच में वेंकटेश अय्यर को डेब्यू का मौका मिला है। मार्टिन गुप्टिल और मार्क चैपमैन के अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। 62 रन की पारी खेलने वाले सूर्यकुमार को प्लेयर आफ द मैच चुना गया। भारत की तरफ से गेंदबाजी में अश्विन और भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे और दो-दो विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने जोरदार शुरुआत की। रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। हालांकि राहुल बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और जल्दी ही पवेलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने रोहित के साथ मिलकर तेजी से रन बटोरे और दूसरे विकेट के लिए भी अर्धशतकीय साझेदारी की। इस दौरान सूर्यकुमार ने 62 रन की पारी खेली जबकि रोहित 48 रन बनाकर आउट हो गए। एक समय मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया था लेकिन आखिरी ओवर में ऋषभ पंत ने चौका मारकर बाजी अपने नाम कर ली।