भोजपुर में बेकाबू हुए अपराधी, 19 साल के छात्र की गोली मारकर हत्या

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भोजपुर में अपराध का ग्राफ इनदिनों बढ़ गया है। यहां चरपोखरी में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को अपराधियों ने गोली मार दी। दूसरी घटना बिहियां इलाके के बहोरनपुर क्षेत्र की है जहां 19 साल के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। गुरुवार की सुबह 19 साल के छात्र का शव बहोरनपुर ओपी के राजपुर मोड़ के पास मिला है। जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र आरा में ही रह कर अपने दोस्तों के साथ पढ़ाई करता था। हत्या की इस घटना को किन कारणों से अंजाम दिया गया है इसका पता नहीं लग सका है। दोनों घटनाओं के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में लगी है।

Share This Article