भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव के साथ बदसलूकी, थाने पहुंचा मामला

Patna Desk
Oplus_131072

NEWS PR DESK NAWADA– बिहार के नवादा जिले के वारिसलीगंज में सोमवार रात एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हंगामा हो गया, जब भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव ने कुटरी मुखिया अभिनव आनंद और अन्य लोगों पर मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगाया।यह घटना सोमवार रात नारोमुरार गांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुई।

अनुपमा यादव ने वारिसलीगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। उनका आरोप है कि कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब वह वापस लौट रही थीं, तो आरोपियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और मारपीट की। मारपीट के दौरान उनके कपड़े फट गए और उनके सहयोगी भी चोटिल हो गए। घायलों का उपचार सीएचसी में करवाया गया है।

अनुपमा यादव ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि आरोपियों ने उनके गले से चेन छीन ली और उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। इसके अलावा, वीडियो रिकॉर्ड कर रहे पकरीबरावां निवासी रंजय सिंह का मोबाइल भी छीन लिया गया। अनुपमा ने बताया कि मुखिया ने उन्हें 31 अगस्त को फोन कर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाया था, और 15 अक्टूबर की सुबह 3 बजे जब कार्यक्रम समाप्त हुआ, तब उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया।

दूसरी तरफ, मुखिया अभिनव आनंद ने सभी आरोपों को झूठा बताया है। उनका कहना है कि कलाकार समय पर नहीं पहुंचे और सिर्फ साढ़े तीन घंटे में दो-तीन गाने गाकर थकान का बहाना बनाकर चले गए। इससे नाराज दर्शकों ने हंगामा शुरू कर दिया। मुखिया ने यह भी कहा कि उन्होंने ही भीड़ को शांत कराया और सभी कलाकारों को सुरक्षित उनके गाड़ी तक पहुंचाया।

Share This Article