NEWSPR डेस्क। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राजनीति के आदर्श भोला पासवान शास्त्री की 108 वी जयंती पर उनके पैतृक गांव पूर्णिया बैरगाछी में राजकीय समारोह के रूप में मनाया गया। इस मौके पर काझा कोठी में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। राजकीय समारोह के दौरान डीएम राहुल कुमार, एसपी दयाशंकर ,एडीएम समेत जिले के कई बड़े अधिकारी काझा कोठी पहुंचे।
राजकीय शोक समारोह में उन्होंने भोला पासवान शास्त्री के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान भोला पासवान शास्त्री के भतीजा बिरंचि पासवान ने कहा कि उनके चाचा राजनीति के आदर्श थे। बिहार के तीन बार मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने अपने घर परिवार के लिए कुछ नहीं किए बल्कि पूरे राज्य के लिए उन्होंने काम किया। आज भी उनके परिवार के लोग मुफलिसी की जिंदगी जी रहे हैं। उनके परिजन मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं।
उन्होंने डीएम से मांग की कि उनके गांव में नाला की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा भी कई तरह के मांगे रखी। डीएम राहुल कुमार ने कहा कि भोला पासवान शास्त्री जी काफी ईमानदार व्यक्ति थे। हम लोग आज उनका जयंती समारोह मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कुछ मांगे रखी गई है। इसकी जांच करवा कर जो भी जायज मांगे होगी उसको पूरा किया जाएगा।
पूर्णिया संवादाता पारस सोना