NEWSPR डेस्क। गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल होंगे। बीजेपी दल की बैठक में इस बात का फैसला लिया गया है। 12 सितंबर को उनके नाम पर मुहर लग गई और इसी के साथ 24 घंटे से जारी कयासबाजियों पर विराम लगा। गांधीनगर स्थित पार्टी कार्यालय में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ऐलान किया कि भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।
बता दें कि दो दिन पहले गुजरात के मुख्यमंत्री पद से विजय रूपाणी ने इस्तीफा दिया था। जिसके बाद आज गुजरात के नए सीएम पर मुहर लग गया है। दो दिन पहले गुजरात के मुख्यमंत्री पद से विजय रूपाणी ने इस्तीफा दिया था। जिसके बाद आज गुजरात के नए सीएम पर मुहर लग गया है। वहीं भूपेंद्र पटेल पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और घटलोदिया विधानसभा सीट से विधायक हैं। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने एक लाख से भी अधिक वोट से जीते थे। ये उस चुनाव में भाजपा के किसी भी नेता की सबसे बड़ी जीत थी।