NEWSPR डेस्क। हरियाणा के चरखी दादरी क्षेत्र में गांव बिरही कलां और बरसाना के बीच दो ट्रकों में भयंकर टक्कर हुई। टक्कर से दोनों ट्रकों में आग लग गई। वे हाईवे पर ही ट्रक धू-धूकर जलने लगे। उनमें सवार क्लीनर और ड्राइवर की चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में क्लीनर जिंदा जल गया। वहीं, ट्रकों के ड्राइवर आग से झुलस गए। लेकिन, जान बच गई। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक, ट्रकों में लगी टक्कर के बाद जब आग लगी तो दिल्ली के रहने वाले ड्राइवर मुस्तकी का पैर ट्रक की सीट व स्टेयरिंग के बीच में फंस गया। ऐसे में मुस्तकी के बेटे मोहम्मद फरमान (जो कि क्लीनर था) ने मुस्तकी को बाहर निकाला। उसके बाद फरमान जलते ट्रक से दस्तावेज और रुपए निकालने लगा, तभी आग तेज हो गई और पिता मुस्तकी कुछ नहीं कर पाया।
फरमान ट्रक में जिंदा ही जल गया। उधर, दूसरे ट्रक के ड्राइवर साहलावास के जगमेश भी घायल हो गए। फिर, जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने पहुंची, तब तक ट्रक खाक हो चुके थे। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि, जिस युवक की जान गई वो ट्रक का क्लीनर फरमान था, वो दिल्ली के हंस विहार का रहने वाला था। उसके पिता मुस्तकी बच गए हैं।