NEWSPR डेस्क। वैशाली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां वैशाली जिले के ग़ोरौल थाना क्षेत्र के गोढिया चौक और कटरमाला में पेट्रोल टैंकर फटने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई लोग घायल बताये जा रहे है। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि घटना हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर की है। वहीं सूचना पाकर गोरौल थाना पुलिस पहुंच गई और जांच में जुटी हुई है।
घटना के बाद से मौके पर अफरा तफरी मच गई और लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की अचानक जोरदार आवाज के साथ विस्फोट हुआ जिसमें तेल टैंकर दो हिस्से में बिखर गया। इसी दौरान तीन लोग इसकी चपेट में आ गए जिससे मौके पर ही तीनो की मौत हो गई. और कई लोग घायल हो गए है.
प्रत्यक्ष्दर्शियों की माने तो मुजफ्फरपुर की तरफ से टैंकर हाजीपुर की ओर जा रहा था। इसी बीच टैंकर गोढिया चौक के पास बेल्डिंग कराने के लिए एक बेल्डिंग दुकान पर रुकी और जैसे ही बेल्डिंग का काम शुरू हुआ उसी दौरान जोरदार विस्फोट हुआ। जिसमें ट्रक के चालक खलासी सहित बेल्डिंग दुकानदार की मौत हो गई। इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर एनएच 22 को जाम कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग़ोरौल थाना के साथ भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई है।