पटना में भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई, पुलिसकर्मी निलंबित, चौकीदार का बेटा गिर/फ्तार

Jyoti Sinha

बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। ताज़ा मामला पटना के विक्रम थाना से सामने आया है, जहां घूसखोरी में संलिप्त पाए जाने पर पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों पर गाज गिरी है। जांच में दोषी पाए जाने के बाद पटना पुलिस ने संबंधित एएसआई और सिपाही को निलंबित कर दिया है।

इसी मामले में ऑनलाइन घूस की रकम लेने वाले चौकीदार के पुत्र धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

दरअसल, पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह के सरकारी नंबर पर पीड़ित युवक ने व्हाट्सएप के जरिए साढ़े तीन हजार रुपये घूस लिए जाने की जानकारी दी थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पालीगंज डीएसपी-2 राजीव कुमार और वेस्ट एसपी रीडर की टीम गठित कर जांच शुरू की गई।

जांच में पुलिसकर्मियों द्वारा घूस लेने की पुष्टि होने के बाद महिला और पुरुष पुलिसकर्मी (एएसआई और सिपाही) को निलंबित कर दिया गया। वहीं धर्मेंद्र कुमार को घूस की रकम वसूलने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

वेस्ट एसपी भानु प्रताप सिंह ने साफ कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है और इस तरह की किसी भी शिकायत पर तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article