ACB की बड़ी कार्रवाई, DTO से 80 हजार घुस लेते DSP को किया गिरफ्तार, मचा हड़कंप

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। जिस विभाग के अधिकारी को रिश्वतखोरों को पकड़ने की जिम्मेवारी मिली थी वह खुद ही रिश्वत ले रहा था. जिसके बाद उसके ही विभाग के अधिकारियों ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार डीएसपी एसीबी विभाग में तैनात है. यह कार्रवाई सवाई माधोपुर में हुई है. गिरफ्तारी के बारे में बताया जा रहा है कि एंटी करप्शन डे पर एसीबी का डीएसपी 80 हजार रुपए ले रहा था.

पकड़ा गया अधिकारी भैरुंलाल मीणा डीएसपी है और उसके पास सवाईमाधोपुर में एसीबी के चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी मिली थी. दो साल के बाद वह रिटायर्ड होने वाला थे. अफसरों को ट्रैप की कार्रवाई नहीं करने का आश्वासन देकर मंथली के तौर पर उनसे रिश्वत वसूल करता है. यह रकम वह अपने ऑफिस में ही लेता था.

डीटीओ से ले रहा था रिश्वत

डीएसपी सवाईमाधोपुर का जिला परिवहन अधिकारी महेशचंद से पैसा ले रहा था. यह पैसा उसके पास मंथली पहुंचता था. इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी को भी रिश्वत देने के आरोप में एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों की घरों को छापेमारी हुई. भरोसा देता था कि वह किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगा. बस उसको समय पर फिक्स मंथली पहुंच जानी चाहिए. दोनों की गिरफ्तारी के बाद हड़कंप मच गया है.

Share This Article