नालंदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 7 साइबर ठग, 8 लाख नगद, समेत जेवर बरामद

Patna Desk

नालंदा पुलिस ने सीएसपी बैंक के माध्यम से ठगी करने वाले एक गिरोह का शातिर 7 साइबर ठगो को 8 लाख 94 हजार नगद, 2 लाख 95 के जेवरात व सिम और एटीम कार्ड अन्य ठगी के समान के साथ के साथ गिरफ्तार किया है । कार्रवाई पावापुरी ओपी पुलिस द्वारा की गई है । राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान पावापुरी पुलिस एक बाइक पर तीन युवकों को पकड़ा हालांकि पुलिस को देखते ही एक युवक मौके से फरार हो गया।

जब दोनों की तलाशी ली गई तो उसके पास से फर्जी सिम और एटीएम कार्ड बरामद हुए उसके निशानदेही पर नगर थाना इलाके के खंदकपर मोहल्ला में बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक के यहां छापेमारी की गई तो वहां पर फर्जी तरीके से काम करने के कई सबूत मिले वहां तलाशी लेने पर 4 लाख 54 हजार रुपए बरामद किए गए हालांकि पुलिस को देखते ही संचालक अजय कुमार फरार हो गया जबकि मौके से कुछ युवकों को गिरफ्तार किया गया । इनलोगों की निशानदेही पर सर्वोदय नगर से आशीष उर्फ राजपाल कुमार के घर से 4 लाख 54 हजार नगद और 2 लाख 95 हजार के जेवरात बरामद हुए । आशीष की निशानदेही पर शेखपुरा जिला के पांची गांव से सोनू कुमार उर्फ टेलर को गिरफ्तार किया गया । उन्होंने बताया कि बैंक की मिली भगत से फर्जी खाता खोलकर साइबर ठगी का यह बड़ा नेटवर्क चल रहा था ।

Share This Article