राजधानी पटना से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस को अपने खुफिया तंत्र से लगातार जानकारी मिल रही थी कि अपराधी इलाके में न सिर्फ बड़े पैमाने पर हथियार जमा कर रहे हैं, बल्कि बाहरी जिलों से भी अपराधियों को बुलाया जा रहा है।
इस सूचना के आधार पर बीती रात पटना के दो थाना क्षेत्रों में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को भारी सफलता मिली है। कार्रवाई में अत्याधुनिक घातक हथियारों का बड़ा जखीरा और असलहे के साथ बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने इस दौरान करीब आधा दर्जन कुख्यात अपराधियों को भी धर दबोचा है। पूरे मामले की आधिकारिक जानकारी एसएसपी पटना आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साझा करेंगे।