पटना: खुशरूपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव से सोमवार को पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस और दो स्कॉर्पियो गाड़ियां बरामद की गई हैं। हालांकि, पुलिस कार्रवाई की भनक मिलते ही मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया।
मामला हैबतपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद कामरान के आवास से जुड़ा है। पुलिस ने यहां से तीन देसी कट्टा, 114 जिंदा कारतूस और दो स्कॉर्पियो जब्त किए हैं, जिनमें से एक गाड़ी चोरी की बताई जा रही है।
खुशरूपुर थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, मोहम्मद कामरान घर छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।
इस बरामदगी से इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि इन हथियारों का उपयोग किस उद्देश्य से किया जाना था। साथ ही चोरी की स्कॉर्पियो की बरामदगी ने मामले को और भी गंभीर बना दिया है।
पुलिस के मुताबिक, यह कार्रवाई अपराध और अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। आने वाले दिनों में और भी छापेमारी की संभावना जताई जा रही है।