NEWSPR डेस्क। आखिरकार बिहार में लॉकडाउन लगाने का फैसले को राज्य सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है। बिहार में 2021 का पहला पूर्ण लॉकडाउन तक लगाया गया है। मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन के साथ बैठक के साथ बिहार में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगाने के फैसले पर अंतिम फैसला लिया गया। इससे पहले कल सीएम सीएम नीतीश कुमार के पटना में घूमने के बाद इस बात की संभावना जताई जा रही थी।
बता दें कि बिहार में अब तक सिर्फ नाइट कर्फ्यू और कोरोना गाइडलाइन के तहत बाजार के दुकानों को खोलने के लिए कुछ प्रतिबंध लगाए गए थे। साथ ही कार्यालयों में सिर्फ 25 फीसदी कर्मियों के आने की अनुमति दी गई थी। लेकिन इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं होने तथा अस्पतालों की खराब हालत को देखते हुए पूर्ण लॉकडाउन की मांग तेज हो गई थी। यहां तक कि हाईकोर्ट ने भी सरकार से पूछा था कि वह कब लॉकडाउन लगा सकते हैं।
कल सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई, 2021 तक लाॅकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया। इसके विस्तृत मार्गनिर्देशिका एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में आज ही आपदा प्रबंधन समूह (Crisis management Group) को कार्रवाई करने हेतू निदेश दिया गया है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। इसके विस्तृत मार्ग निर्देशिका एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में आज ही आपदा प्रबंधन समूह को कार्रवाई करने हेतू निर्देश दिया गया है।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…