बिहार चुनाव से पहले जीतनराम मांझी का बड़ा ऐलान, 40 सीटों की मांग से एनडीए में हलचल

Patna Desk

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए को एक नई चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र सरकार में मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के संरक्षक जीतनराम मांझी ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी राज्य की 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और इससे कम पर कोई समझौता नहीं होगा। मांझी के इस रुख से एनडीए की रणनीति पर असर पड़ सकता है।

पटना में आयोजित हुआ हम पार्टी का कार्यशाला शिविर-

यह बयान पटना में आयोजित एक दिवसीय विधानसभा प्रभारी कार्यशाला शिविर के दौरान सामने आया, जिसका आयोजन हम पार्टी ने किया था। इस कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जीतनराम मांझी के बेटे, संतोष सुमन ने स्पष्ट रूप से कहा कि 2025 के चुनाव में उनकी पार्टी कम से कम 40 सीटों पर दावेदारी करेगी।

243 सीटों पर तैयारी, 225 पर जीत का दावा-

कार्यक्रम में संतोष सुमन के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार, बिहार प्रभारी राजेश रंजन और मुख्य प्रवक्ता श्याम सुंदर सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। संतोष सुमन ने कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है और गठबंधन सभी 243 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगा। उनका दावा है कि एनडीए 225 सीटें जीतकर फिर से सरकार बनाएगा।

चिराग पासवान के चुनाव लड़ने पर भी प्रतिक्रिया- चिराग पासवान के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर संतोष सुमन ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर चिराग पासवान बिहार से चुनाव लड़ते हैं, तो हम उनका स्वागत करते हैं। इससे न सिर्फ एनडीए बल्कि हम पार्टी को भी ताकत मिलेगी।

Share This Article